शिमला के रिज पर आज से विंटर कार्निवाल फिर से शुरू। पंजाबी गायक सतिंदर सरताज दे रहें हैं प्रस्तुति।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला ।


हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रिज पर आज से विंटर कार्निवाल फिर से शुरू हो गया है। पंजाबी गायक सतिंदर सरताज कुछ देर बाद अपनी प्रस्तुति दे रहें हैं । उन्हें सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग शिमला पहुंचे हैं। इससे रिज खचाखच भर गया है। सतिंदर सरताज को सुनने के लिए लोग उत्साहित हैं। सरताज से पहले लोकल कलाकार प्रस्तुति दे रहे हैं। कुछ देर में लाफ्टर फेम राजीव मल्होत्रा ​​भी लोगों को हंसाएंगे।शिमला विंटर कार्निवल पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन के चलते कार्यक्रम 6 दिन के लिए स्थगित किया था। वहीं, अब ये कार्यक्रम फिर से शुरू हो रहा है। वीरवार को स्टार नाइट में पंजाबी गायक सतिंदर सरताज धमाल मचाएंगे।रात 7:45 बजे से सतिंदर सरताज अपनी प्रस्तुतियां दे रहें हैं । इससे पहले लाफ्टर फेम राजीव मल्होत्रा लोगों को हंसाएंगे। दिन के समय कई और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। नगर निगम के अनुसार 6 दिन के लिए विंटर कार्निवल को स्थगित किया था। इन 6 दिन के दौरान होने वाली सांस्कृतिक गतिविधियां अब तीन से आठ जनवरी तक करवाई जाएंगी। इस दौरान वॉयस ऑफ शिमला, मिस और मिस्टर जूनियर, हिमाचल स्ट्रांगेस्ट मैन प्रतियोगिता, मिस विंटर कार्निवल जैसी प्रतियोगिताएं भी शुक्रवार से शुरू होंगी। शुक्रवार से ही हिमाचली लोक गायक भी प्रस्तुतियां देंगे।

फिर से लाइटों से सजेगा शहर
विंटर कार्निवल शुरू होने से शिमला शहर एक बार फिर रंग बिरंगी लाइटों से चमकेगा। नगर निगम ने इसके लिए बुधवार को तैयारी पूरी कर ली हैं। राष्ट्रीय शोक के चलते पिछले 6 दिन शिमला शहर में किसी भी तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया था।

WhatsApp Group Join Now