Shimla news:शिमला में मानवता शर्मसार , 80 वर्षीय दादा पर लगे 15 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म के आरोप।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला ।

      शिमला जिला के रोहडू में  80 वर्षीय बुजुर्ग ने अपनी नाबालिग पोती से दुष्कर्म किया और अब आरोपी दादा फरार बताया जा रहा है ।

। नाबालिग पीड़िता 15 साल की है। रिश्तों को शर्मशार करने वाली इस घटना के करीब एक पंद्रह दिन के बाद पीड़िता के पिता ने इसे लेकर पुलिस में शिकायत दी है।पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध दुष्कर्म की धाराओं व पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है। मामला शिमला जिला के रोहड़ू उपमण्डल के चिडग़ांव थाना क्षेत्र में सामने आया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपित के बेटे ने उसके खिलाफ चिडग़ांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दी है। शिकायत में कहा गया है कि 15 दिसम्बर की शाम 8:15 बजे के करीब उसकी नाबालिक पुत्री अपने दादा के साथ घर के अन्दर खाना बनाने गई। इस दौरान दादा ने जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपित ने नाबालिग को किसी को कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस द्वारा पीड़िता की मेडिकल जांच करवाई जा रही है।
     रोहड़ू के पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शिकायत के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 65(1),351(3) औऱ पोक्सो अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

WhatsApp Group Join Now