IBEX NEWS,शिमला ।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में अभी हाल ही में हुई बड़ी चोरी की वारदात को रिश्तेदार ने ही अंजाम दिया था। रिश्तेदार ने ही घर से 20 तोले सोने के गहनों को चुरा लिया था। पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी सहित दो युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने के गहने भी बरामद कर लिए हैं।
ये चोरी जिला कुल्लू के सैंज में हुई थी दरअसल कुल्लू जिला की सैंज घाटी में बीते 24 दिसंबर 2024 को एक रिहायशी मकान में 20 तोले सोने के गहनों की चोरी हुई थी। कीमत करीब 14 लाख रुपए से भी अधिक बताई जा रही थी। यह चोरी सैंज नालागढ़ की रहने वाली रातु देवी के घर हुई थी। रातु देवी ने 26 दिसंबर को पुलिस थाना सैंज में चोरी का मामला दर्ज करवाया कि वह घर से कुछ ही दूर दूसरे गांव में अपने भांजे के घर गई हुई थी। जब वह वापस लौटी तो उसके घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने सभी पहलुओं को देखते हुए जब एक एक कड़ी को जोड़ा तो पुलिस के शक की सूई पीड़िता के सगे भांजे के बेटे पर आकर रूकी तो चोरी की कलई खुल गई ।