राजस्व मंत्री ने 05 करोड़ रुपये की राशि से निर्मित होने वाले 03 km निगुलसरी वैकल्पिक मार्ग के निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश।

Listen to this article

उन्होंने निगुलसरी में हुई आगजनी की घटना से प्रभावित दीपक चंद व ज्ञान चंद को 10-10 हजार रुपये की फौरी राहत दी ।

IBEX NEWS,शिमला


राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन-शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी का आज जिला किन्नौर के प्रवेश द्वार चौरा-गेट पर उपमण्डलाधिकारी निचार नारायण सिंह चौहान, निचार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बीर सिंह तथा कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पारम्परिक ढंग से स्वागत किया गया।
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने निगुलसरी स्थित सरायं भवन में स्थानीय लोगों की जन-समस्याएं सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को सभी उचित मांगो का निपटान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान राजस्व मंत्री ने निगुलसरी में हुई आगजनी की घटना से प्रभावित दीपक चंद व ज्ञान चंद को 10-10 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की तथा जिला प्रशासन की और से हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी का स्थानीय लोगों ने थाच गांव के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा आरंभ करने पर आभार व्यक्त किया।


इसके उपरान्त राजस्व मंत्री ने 05 करोड़ रुपये की राशि से निर्मित होने वाले 03 किलोमीटर निगुलसरी वैकल्पिक मार्ग के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और उपस्थित लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि समयबद्ध सीमा में कार्य को पूर्ण किया जा सके और जनजातीय जिला किन्नौर के लोगों को राहत प्रदान की जा सके।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकरी किन्नौर डॉ. सोनम नेगी सहित अन्य अधिकारी एवं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
.0.

WhatsApp Group Join Now