Listen to this article

राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने किन्नौर जिला की ग्राम पंचायत पांगी का दौरा किया
ऽ पांगी पंचायत में चल रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों का निरीक्षण किया

IBEX NEWS,शिमला ।


राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन-शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने अपने किन्नौर जिला के प्रवास के दौरान आज जिला के कल्पा विकास खण्ड की ग्राम पंचायत पांगी का दौरा किया तथा विभिन्न निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान राजस्व मंत्री ने स्थानीय लोगों की जन-समस्याओं को भी सुना तथा प्राप्त हुई सभी उचित मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूर्ण करने का आश्वासन दिया।


कैबिनेट मंत्री ने पांगी ग्राम पंचायत में भू-स्खलन से क्षतिग्रस्त हुए सामुदायिक भवन तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को इसे शीघ्र दुरस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने भोक्टू फॉर्म में उगाए जा रहे सेब की विभिन्न किस्मों के पौधों का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने पांगी पंचायत में चल रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों का भी दौरा किया तथा संबंधित अधिकारियों को समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने इस अवसर पर ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार जनजातीय जिलों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है तथा इस दिशा में निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वन अधिकार अधिनियम-2006 के तहत जनजातीय जिलों के निर्धन एवं भूमिहीन लोगों को उनकी अपनी जमीन उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है तथा ऐसे सभी पात्र लाभार्थी जिनके पास अपनी भूमि नहीं हैं वह वन अधिकार अधिनियम-2006 के तहत अपना आवेदन वन अधिकार समिति के माध्यम से करें तथा इस अधिनियम का लाभ उठाएं।


इस अवसर पर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने विश्वकर्मा महिला मण्डल पांगी को किन्नौर जिला की पारम्परिक वेश-भूषा प्रदान करने का भी आश्वासन दिया।
इस दौरान जिला परिषद सदस्य हितैष नेगी, पांगी ग्राम पंचायत के प्रधान कलजंग नेगी, उपमण्डलाधिकारी कल्पा डॉ. मेजर शशांक गुप्ता, तहसीलदार कल्पा अभिषेक बरवाल, उपपुलिस अधीक्षक नवीन जालटा, अधिशाषी अभियन्ता जल शक्ति अभिषेक शर्मा, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण दिनेश सेन, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत टाशी नेगी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now