पुलिस अधीक्षक लाहौल एवं स्पीति मयंक चौधरी ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला ।


आज दिनांक 01/02/2025 को पुलिस लाइन केलांग में जिला लाहौल एवं स्पीति पुलिस की जे सी सी एवं क्राइम रिव्यू मीटिंग का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक लाहौल एवं स्पीति मयंक चौधरी (भा०पु०से) ने की। बैठक में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय राज कुमार हिमाचल.पुलिस.सेवा, जिला निरीक्षक अनिल कुमार , निरीक्षक मुकेश राठौर , प्रभारी पुलिस थाना केलांग उप निरीक्षक जवाल सिंह, प्रभारी पुलिस थाना उदयपुर श्री मुकुल शर्मा (ऑनलाइन), प्रभारी थाना काजा उपनिरीक्षक श्री जगदीश, लाइन ऑफिसर श उपनिरीक्षक श्री संजय कुमार ,रीडर पुलिस अधीक्षक सहायक उपनिरीक्षक माया एवं सभी चौकी प्रभारी मौजूद रहे।
इस मिटिंग में जवानों के वेलफेयर से संबंधित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई और उनकी समस्याओं का समाधान निकाला गया। साथ ही मासिक क्राइम रिव्यू मीटिंग में अपराध नियंत्रण और संबंधित मामलों पर गहन चर्चा की गई।


बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न एनजीओ ग्रेड 1 और 2 को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही, 26 जनवरी की परेड में भाग लेने वाले स्कूली बच्चों को भी उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, विभाग के उन कर्मियों को भी प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए, जिन्होंने अपने कर्तव्यों का बेहतरीन ढंग से निर्वहन किया।
इस बैठक का उद्देश्य न केवल पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं को सुनना और हल निकालना था, बल्कि अपराध समीक्षा बैठक के माध्यम से जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाना भी था।

WhatsApp Group Join Now