एसडीएम एवं जिला पर्यटन अधिकारी केलांग रजनीश शर्मा ने आज यांगला स्नो प्वाइंट का दौरा किया।
IBEX NEWS,शिमला ।
एसडीएम एवं जिला पर्यटन अधिकारी केलांग रजनीश शर्मा ने आज यांगला स्नो प्वाइंट का दौरा किया। पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से यहां फूड फेस्टिवल मनाने की योजना बनाई जा रही है ऐसे में जब चंद्राघाटी का यांगला गांव दिनों सैलानियों के लिए स्नो पॉइंट बना हुआ है। यहां हर रोज सैकड़ों पर्यटक पहुंच रहे हैं। साफ मौसम और सड़क दुरुस्त होने से सैलानी मनाली से अटल टनल रोहतांग होते हुए सिस्सू होकर गोंधला पंचायत के यांगला गांव के मैदान में पहुंच रहे हैं।
वीकेंड पर मनाली के साथ लाहौल घाटी में सैलानियों की संख्या बढ़ गई है। पर्यटक स्कीइंग के साथ ट्यूब स्लाइडिंग का आनंद ले रहें हैं ।मूर्तिचा के आसपास पर्यटक हॉट बैलून में सवार होकर यहां की वादियों को निहार रहे हैं। कोकसर और सिस्सू पंचायत में देव रीति के कारण 21 और 28 फरवरी तक सिस्सू हेलीपैड और नॉर्थ पोर्टल के गुफा होटल में साहसिक गतिविधियां नहीं हो रही हैं। सोलंगनाला, साउथ पोर्टल और धुंधी में एक हफ्ते के अधिक समय से आपसी मतभेद के चलते सैलानियों के लिए किसी प्रकार की साहसिक गतिविधियां नहीं चल रही हैं। ऐसे में पर्यटकों को लाहौल का रुख करना पड़ रहा है। यांगला में पर्यटन कारोबार से जुड़े प्रदीप मालपा, राजेंद्र, हीरा लाल, प्रेम सिंह और सुरेश ने बताया कि यांगला मैदान में बर्फ की मोटी चादर है। इसके चलते सैलानी यहां पहुंच रहे हैं। सैलानियों के ठहरने के लिए गोंधला और खंगसर पंचायत में होम स्टे की व्यवस्था है।