Listen to this article


विभिन्न कल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं से पंचायतवासियों को करवाया गया अवगत

IBEX NEWS,शिमला जिला कार्यक्रम कार्यालय महिला एवं बाल विकास द्वारा आज जनजातीय जिला किन्नौर के निचार विकास खण्ड की कटगांव ग्राम पंचायत कार्यालय में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस जागरूकता शिविर में वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा जिला के लोगों को विभिन्न कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर जिला परियोजना कार्यालय कर्मचारियों द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के बारे बता या गया कि निराश्रित बच्चों को सरकार द्वारा विभिन्न सुविधाएं जैसे सामाजिक सुरक्षा उच्च शिक्षा त्योहार भत्ता व्यावसायिक प्रशिक्षण कौशल विकास प्रदान की जा रही है। उन्होंने इन्दिरा गांधी सुख शिक्षा पर जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना के तहत जरूरतमंद बच्चों को विभिन्न स्तर की शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पोषण अभियान योजना पर भी ग्रामीणों को जागरूक किया उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण योजना के तहत किशोर बच्चों गर्भवती और स्तनपान करने वाली महिलाओं की पोषण संबंधित आवश्यकताओं पर ध्यान दिया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम विभाग से मीरा, सुशील, सरोज, आरज़ू, लोकेंद्र, अनुराज तथा स्थानीय पंचायत जन-प्रतिनिधियों सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका व महिलामंडल सदस्य उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now