सुंदरनगर मंडी में फर्जी फ्लाइंग स्क्वायड इंस्पैक्टर के खिलाफ FIR दर्ज, दुकानदारों से वसूलने चला था जुर्माना

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला ।


कृषि विभाग के शिमला फ्लाइंग स्क्वायड के नाम पर सुंदरनगर व आसपास के क्षेत्र में कृषि उपकरण व बीज विक्रेताओं की जांच को पहुंचे फर्जी इंस्पैक्टर के खिलाफ बीएसएल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह प्राथमिकी बीज विक्रेता अश्वनी सैनी की शिकायत पर दर्ज की गई है। सुंदरनगर व आसपास के क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से शिमला फ्लाइंग स्क्वायड का इंस्पैक्टर बनकर आए एक व्यक्ति ने नकली पहचान पत्र के साथ अनेक कृषि उपकरण व बीज बेचने वाली दुकानों की जांच की और रिकाॅर्ड दुरुस्त न होने पर 2 लाख रुपए तक जुर्माना लगाने की बात कहकर दुकानदारों को धमका रहा था। 

आरोपी एक निजी बोलेरो व एक सरकारी वाहन लेकर आया हुआ था। जब शक होने पर बीएसएल कालोनी में बीज विक्रता ने उसका पहचान पत्र मांगा और इस बारे जिला कृषि उपनिदेशक मंडी को फोन किया तो उप निदेशक ने विभाग में कोई भी फ्लाइंग स्क्वायड एक निरीक्षक न होने की बात कही। इसके बाद बीज विक्रेता ने बीएसएल थाना में फर्जी इंस्पैक्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोपी के खिलाफ अधीन धारा 204, 205 भारतीय न्याय संहिता प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है।

WhatsApp Group Join Now