रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- मोदी सरकार से भारत का रुतबा बढ़ा, कहा , अब भारत को विश्व ध्यान से सुनने को आतुर ।

Listen to this article

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज भारत की बात सुनने को पूरा विश्व आतुर रहता है। मोदी सरकार ने भारत को पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनाकर इसे 2027 तक तीसरे स्थान की ओर अग्रसर कर दिया है। 

सुंदरनगर के बहुतकनीकी कॉलेज के सभागार में भारत सरकार के किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त का हस्तांतरण समारोह आयोजित किया। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की


इस मौके पर बिहार के भागलपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से सुंदरनगर के किसानों को अपना संदेश दिया।

IBEX NEWS,शिमला ।

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व की कांग्रेस सरकारों का नाम लिए बगैर कहा कि आज भारत की बात सुनने को पूरा विश्व आतुर रहता है। मोदी सरकार ने भारत को पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनाकर इसे 2027 तक तीसरे स्थान की ओर अग्रसर कर दिया है। आज भारत के विकास के साथ किसान का सम्मान इसी बात से दिख जाता है कि किसान को उसके सम्मान के लिए हर साल 6 हजार रुपये तीन किस्तों में मिल रहे है। सम्मान निधि की सोमवार को 19वीं किस्त पूरे देश के साथ हिमाचल के 9.75 लाख किसानों को 180 करोड़ रुपये के रूप में मिली है। पूरे देश में यह रकम 25 हजार करोड़ के रूप में मिली है।

सुंदरनगर के बहुतकनीकी कॉलेज के सभागार में भारत सरकार के किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त का हस्तांतरण समारोह आयोजित किया। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर बिहार के भागलपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से सुंदरनगर के किसानों को अपना संदेश दिया। रक्षा मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार की शून्य भ्रष्टाचार की प्रतिबद्धता इसी बात से दिखती है कि यह पैसा डीबीटी के जरिये किसानों के खाते में जा रहा है।


प्रसिद्ध दातुन तारामीरा को 10 रुपये देकर खरीदा।

उन्होंने सुंदरनगर के 10 प्रगतिशील किसान सुभाष चंद, माया देवी, श्रवण कुमार, सीमा कुमारी, कुब्जा देवी, रमेश कुमार, लीना शर्मा, प्रेम लता, रूप सिंह, सुनीता देवी को सम्मानित किया। इस मौके पर सरकार के मुख्य सलाहकार गोकुल बुटेल, नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद कृषि विज्ञान केंद्र सुंदरनगर की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। उन्होंने प्रदेश की प्रसिद्ध दातुन तारामीरा को 10 रुपये देकर खरीदा।

WhatsApp Group Join Now