IBEX NEWS,शिमला ।
शिमला जिला के उपमंडल रामपुर की सराहन उप तहसील के तहत रावीं पंचायत में बुधवार रात एक मकान में अचानक लगी आग लगने से पूरा मकान जलकर राख हो गया। इस घटना में पांच कमरों सहित सारा सामान नष्ट हो गया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार रात करीब नौ बजे रावीं निवासी अजीत कुमार के मकान में अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों ने जब घर से उठती हुई आग की लपटें देखीं तो तुरंत सहायता के लिए दौड़े और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। ग्रामीणों ने स्प्रे पंपों का उपयोग कर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि वे मकान को बचा नहीं सके। आग की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस चौकी सराहन को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय निवासियों की मदद से आग को बुझाने की कोशिश की। इसके अलावा, अग्निशमन विभाग का वाहन भी घटनास्थल पर भेजा गया, लेकिन जब तक दमकल दल पहुंचा, तब तक मकान पूरी तरह जल चुका था। घटना में अजीत कुमार के पांच कमरों का मकान पूरी तरह नष्ट हो गया। मकान में रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गया, जिससे उन्हें लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवार को उचित राहत देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।