NH05 मार्ग निगुलसरी अवरुद्ध। लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ी से पत्थर गिरने से सभी प्रकार के वाहनों के लिए बाधित ।

Listen to this article

किन्नौर पुलिस नेएडवाइजरी जारी की ।

IBEX NEWS,शिमला ।


किन्नौर जिले के निगुलसरी में ऊपरी पहाड़ी के दरकने से एनएच-5 यातायात के लिए बंद हो गया है। इससे हजारों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा । लगातार हो रहे भूस्खलन से इस पॉइंट पर पत्थर गिर रहे हैं और पुलिस प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है कि सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही फिलहाल ठप्प हैं और यात्रा करने से गुरेज बरतें ।जिला किन्नौर, काजा-स्पीति और शिमला, रामपुर, ज्यूरी आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना होगा ।


WhatsApp Group Join Now