Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला ।


हिमाचल प्रदेश के ट्राइबल जिला किन्नौर के आकपा में बड़ा हिमखंड गिरा है। ऐसे में राष्ट्रीय उच्च मार्ग -5 अवरुद्ध हुआ है। जिसके चलते मौके पर वाहनों की आवाजाही ठप हुई है। फिलहाल मौके पर प्रशासन ने पुलिस को तैनात किया है। और सड़क से गलेशियर हटाने का कार्य शुरू करने की तैयारी की का चुकी है। अधिक गलेशियर होने की वजह से प्रशासन को सड़क से हिमखंड हटाना किसी चेतावनी से कम नहीं है। फिलहाल इस घटना से आकपा क्षेत्र में किसी के जानी नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

किन्नौर के मूरंग समीप अवरुद्ध NH-5 की बहाली हेतू किया जा रहा काम, सड़क से मशीने हटा रहे पत्थर।
WhatsApp Group Join Now