IBEX NEWS, शिमला ।
हिमाचल प्रदेश के ट्राइबल जिला लाहुल और स्पीति पुलिस प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है कि ,मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में लाहौल और स्पीति के कई स्थानों पर भारी बर्फबारी की संभावना है। सावधानियाँ बरतें और अनावश्यक यात्रा से बचें।निर्देशों/परामर्शी का पालन करें।संवेदनशील क्षेत्रों से दूर रहें।सभी से अनुरोध है कि सुरक्षित रहें और पुलिस का सहयोग करें।
हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग की भारी बारिश-बर्फबारी की चेतावनी के बीच मनाली में दोपहर बाद बर्फबारी शुरू हो गई है। शिमला में भी दिन में 12 बजे हल्का स्नोफॉल हुआ। हालांकि यह बर्फबारी दो मिनट बाद रुक गई। वहीं प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में भी दोपहर बाद से बर्फबारी जारी है।
किन्नौर को छोड़कर अन्य सभी 7 जिलों में बारिश और बर्फबारी को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। IMD के अनुसार, ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में आज 70 सेंटीमीटर तक बर्फबारी और यलो अलर्ट वाले जिलों में 70 मिलीमीटर तक बारिश की संभावना है ।
कांगड़ा ,चंबा और लाहौल स्पीति जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में एक-दो स्पेल हैवी स्नोफॉल का हो सकता है।