Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला

आधी रात को जब पिता ने बेटी को फोन चलाते हुए देखा तो गुस्से में फोन छीनकर उसे डांट से कहा कि अभी सो जाओ, कल एग्जाम है और उसके बाद तुम्हें फोन दोबारा मिल जाएगा। लेकिन पिता की इस डांट को बेटी ने इतना दिल पर ले लिया कि आधी रात को घर से भागकर विक्टोरिया पुल से ब्यास नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर दी।घटना बीती रात की है। सोमवार को सर्च आपरेशन के बाद विक्टोरिया पुल से 1 किलोमीटर आगे छात्रा का शव बरामद हो गया है। मृतका का नाम नव्या शर्मा पुत्री रोहित शर्मा है। यह मूलतः गोहर के रहने वाले हैं। पिता रोहित शर्मा सरकारी नौकरी करते हैं और मंडी में ही रहते हैं। बेटी भी उनके साथ ही रहती थी। रोहित शर्मा ने बताया कि उनकी बेटी 11वीं कक्षा की छात्रा थी और नॉन मेडिकल में पढ़ाई कर रही थी। पढ़ाई में होनहार थी और सोमवार को उसका एग्जाम भी था।रात करीब 12 बजे जब उन्होंने अपनी बेटी को फोन चलाते देखा तो उससे फोन छीन लिया और सोने को कहा। इसके बाद वे अपने कमरे में चले गए। रात करीब 2 बजे बेटी घर से भाग गई। रात को पुलिस की मदद से तलाश शुरू कर दी। सीसीटीवी कैमरों से पता चला कि वो विक्टोरिया पुल की तरफ गई है। इसके बाद सोमवार को दिन भर सर्च आपरेशन के बाद पुल से 500 मीटर आगे शव को बरामद कर दिया गया है।

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now