सुखविंदर सिंह बोले भाजपा की कथनी करनी में अंतर, पांच गुटों में बंटी है भाजपा, सदन के अंदर बैठे विपक्ष, सदन की कार्यवाई बढ़ाने में नही कोई दिक्कत, पढ़ें पूरी खबर..

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। बजट सत्र से पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक पीटर होफ़ में बुलाई गई जहां मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह सहित कांग्रेस के सभी विधायक मौजूद रहे। बैठक में बजट सत्र को लेकर चर्चा की गई साथ ही विपक्ष को किस तरह से जवाब देना है इसको लेकर रणनीति बनाई गई। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा की खुशी की बातें की विधानसभा बजट सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक में इस बार विपक्षी दल शामिल हुआ है।भाजपा विधायक दल ने पहले प्लानिंग की बैठक का बायकॉट किया था और सर्वदलीय बैठक का भी वहिष्कार किया था लेकिन इस बार सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए है। वही सत्र को बढ़ाने की विपक्ष की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा का काम विधानसभा का वाकआउट करना है। जबकि कांग्रेस का काम लोगो की सेवा करना है। विपक्ष मांग कर रहा है कि सत्र बढाया जाए। विपक्ष सदन में बैठा रहे तो उन्हें सदन की कर्यवाई बढ़ाने में कोई दिक्कत नही है।कहा कि भाजपा अपने आप में ही परेशान है जो खिलाड़ी कांग्रेस से गए हैं वह चैंपियन है और राज्य के चैंपियन और भाजपा के नेता जिला के चैंपियन है इनको खेलने नहीं दे रहे हैं भाजपा इस समय पांच गुटों में बंटी है।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार जीत के लिए टीम इंडिया को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने पूरे देश को गर्व महसूस कराया है। हम पूरी टीम को हिमाचल की शांत और सुंदर वादियों में आकर विश्राम करने के लिए आमंत्रित करते हैं। राज्य आप सभी का आतिथ्य करने के लिए गौरवान्वित महसूस करेगा।

WhatsApp Group Join Now