IBEX NEWS,शिमला ।
हिमाचल के कुल्लू के सैंज-लारजी मार्ग पर पर्वती नदी में गुरुवार को दो छात्र पानी में डूब गए। दोनों छात्र ITI थलोट के हैं। स्थानीय प्रशासन मौके पर सर्च ऑपरेशन में जुटा है। कोई सुराग नहीं लग पाया है।
सूचना के अनुसार, दोनों स्टूडेंट शाम पौने पाँच बजे नदी में नहाने गए। सैंज में बिहाली पावर प्रोजेक्ट के पास पानी ज्यादा होने से दोनों डूब गए। इस ऑपरेशन के लिए गोताखोर बुलाए हैं। डूबने वाले छात्र का नाम घनश्याम सिंह (17) पुत्र दया राम गांव कारा बालीचौकी मंडी और धर्मेंद्र ठाकुर (18) पुत्र गीता नन्द लारजी का बताया जा रहा है।
WhatsApp Group
Join Now