चीफ इंजीनियर विमल नेगी के मामले में आज विधानसभा में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा है कि मामले की जांच चल रही है और जो भी लोग इसमें नामजद होंगे , सरकार कार्रवाई करेगी।

Listen to this article

राज्य सरकार के एक अधिकारी की जान गई है ऐसे में वह आश्वासन देना चाहते हैं कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।

IBEX NEWS,शिमला ।


चीफ इंजीनियर विमल नेगी के मामले में आज विधानसभा में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा है कि मामले की जांच चल रही है और जो भी लोग इसमें नामजद होंगे उनपर सरकार कार्रवाई करेगी। किसी भी दोषी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि वह सदन में आश्वासन देना चाहते हैं कि इस मामले की पूरी निष्पक्षता के साथ जांच होगी।


राज्य सरकार के एक अधिकारी की जान गई है ऐसे में वह आश्वासन देना चाहते हैं कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। मामले की जांच में जो भी बातें सामने आएंगी सरकार उसमें उसी हिसाब से कदम उठाती जाएगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि विमल नेगी मामले में एफआईआर दर्ज हुई है। उन्होंने कहा कि परिजनों के बयान के आधार पर ही एफआईआर दर्ज की गई है। ऐसे में अब जांच में जो भी नाम सामने आएंगे वह सभी नामजद होते जाएंगे।

WhatsApp Group Join Now