किन्नौर के कटगांव में विमल नेगी की पत्नी, माता, बेटी, उनके भाईयों और सगे संबंधियों से मिलने के बांद यह और भी पुख्ता हो गया कि यह मृत्यु साधारण स्थितियो में नहीं अपितु अत्यंत सनसनीखेज स्थितियों में हुई है:डॉ राजीव बिन्दल प्रदेश अध्यक्ष भाजपा

Listen to this article


बिंदल ने कहा कि परिवारजनों का कथन है कि सीबीआई के द्वारा यदि जांच होती है तो जांच किसी नतीजे पर पहुंचेगी अन्यथा लीपापोथी कर दी जाएगी।

IIBEX NEWS,शिमला ।


स्व0 विमल नेगी की रहस्यमयी स्थितियांे में मृत्यु का होना बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा कर गया है। डाॅ0 राजीव बिन्दल प्रदेश अध्यक्ष भाजपा ने कहा कि चीफ इंजीनियर एचपीपीसीएल में रहते हुए 22 साल की बेदाग नौकरी के बाद रहस्यमयी स्थितियों में विमल नेगी का पार्थिव शरीर बिलासपुर गोविंद सागर में मिलना, सरकार की कार्यशैली पर बहुत बड़ा सवालिया निशान लगाता है। विमल नेगी के लापता होने पर जिस प्रकार का माहौल किन्नौर, शिमला और पूरे प्रदेश में बना, वो इस बात का द्योतक है कि विमल नेगी एक ईमानदार, मेहनती और अपने कार्य के प्रति समर्पित अधिकारी थे।
डाॅ. बिन्दल ने कहा कि सवाल यह खड़ा होता है कि एचपीपीसीएल जो लगातार सवालों के घेरे में है और उसी एचपीपीसीएल के आला अफसरों पर भी अनेक प्रकार के सवालात खड़े हुए हैं। ऐसे में उसी विभाग के चीफ इंजीनियर की रहस्यमयी स्थितियों में मृत्यु होना सरकार और एचपीपीसीएल को और बड़े अधिकारियों को कटघरे में खड़ा करती है। किन्नौर के कटगांव में विमल नेगी की पत्नी, माता, बेटी, उनके भाईयों और सगे संबंधियों से मिलने के बांद यह और भी पुख्ता हो गया कि यह मृत्यु साधारण स्थितियो में नहीं अपितु अत्यंत सनसनीखेज स्थितियों में हुई है।
डाॅ. बिन्दल ने कहा कि दिवंगत नेगी का परिवार, एचपीपीसीएल के सभी कर्मचारी व प्रदेश की जनता निष्पक्ष जांच की मांग कर रही है। परिवारजनों का कथन है कि सीबीआई के द्वारा यदि जांच होती है तो जांच किसी नतीजे पर पहुंचेगी अन्यथा लीपापोथी कर दी जाएगी।
डाॅ. बिन्दल ने कहा कि इस दर्दनाक घटना की जांच स्व0 विमल नेगी के परिवारजनों के अनुसार की जानी चाहिए।

WhatsApp Group Join Now