IBEX NEWS,शिमला
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी 07 अप्रैल से 11 अप्रैल, 2025 तक जिला के प्रवास पर रहेंगे।
यह जानकारी आज यहां सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि राजस्व मंत्री 07 अप्रैल को सायं 04:30 बजे चौरा-रूपी बस सेवा का शुभारंभ करेंगे। 08 अप्रैल को राजस्व मंत्री कल्पा व रिकांग पिओ में विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही विकासात्मक योजनाओं का निरीक्षण करेंगे तथा 09 अप्रैल को आम जनमानस की समस्याओं को सुनेंगे।
कैबिनेट मंत्री 10 अप्रैल को प्रातः 11 बजे रिकांग पिओ स्थित आई.टी.डी.पी भवन के सम्मेलन कक्ष में विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण की बैठक की अध्यक्षता करेंगे तथा दोपहर 02 बजे स्थानीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण की बैठक लेंगे।
बागवानी मंत्री 11 अप्रैल को दोपहर 12 बजे रूपी ग्राम पंचायत में रूपी सम्पर्क सड़क पर निर्मित 02 बैली ब्रिजों का लोकार्पण करेंगे। गुरुगुरी सड़क व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की आधारशिला रखेंगे तथा अठ्ारो समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।