IBEX NEWS,शिमला ।
हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन से हटाए गए एवं IAS अधिकारी हरिकेश मीणा को हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई है। उन्होंने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी।कोर्ट ने उनकी याचिका को स्वीकार किया है। इससे पहले राज्य सरकार ने कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दी। कोर्ट ने हरिकेश मीणा को पुलिस जांच में सहयोग करने को कहा है। अब यह मामला 9 अप्रैल को दोबारा सुना जाएगा।चीफ इंजीनियर विमल नेगी का बीते 18 मार्च को बिलासपुर में गोविंद सागर झील में शव मिला था। इसके बाद परिजनों ने आरोप लगाए कि एमडी हरिकेश मीणा, डायरेक्टर देसराज और डायरेक्टर शिव प्रताप सिंह उनकी मानसिक प्रताड़ना करते थे। इससे परेशान होकर विमल नेगी ने यह कदम उठाया।

WhatsApp Group
Join Now