Listen to this article

सफ़ाई अभियान और सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे मुख्य आकर्षण

IBEX NEWS,शिमला ।


राष्ट्रपति निवास दी रिट्रीट मशोबरा में उद्यान उत्सव का आगाज़ 15 अप्रैल 2025 को हिमाचल दिवस के उपलक्ष्य पर हुआ जिसमे पद्मश्री नेक राम शर्मा ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की।
प्रबंधक राष्ट्रपति निवास संजू डोगरा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सफ़ाई अभियान से हुई जिसमें छराबड़ा चौक से लेकर राष्ट्रपति निवास के मुख्य भवन तक के जंगल की साफ सफाई हीलिंग हिमलयास ऑर्गेनाइज़ेशन के साथ की गई जिसमें लगभग 80 स्वयं सेवियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इसके अतिरिक्त, प्रसिद्ध लोक गायक करनैल राणा ने लोगों का मनोरंजन किया तथा भाषा एवं संस्कृति विभाग के तरफ से महासु लोक नृत्य कला मंच के कलाकारों ने खूबसूरत प्रस्तुति दी। इस दौरान एंकर पवन दराकटा ने मंच संचालन किया।कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग के छात्र भी शामिल रहे।
उन्होंने बताया कि उद्यान उत्सव 20 अप्रैल तक चलेगा और इस दौरान राष्ट्रपति निवास में प्रवेश निःशुल्क रहेगा। राष्ट्रपति निवास में ट्यूलिप की 15 से ज्यादा किसमें, लगभग 25 से 45 वर्ष पुराने बोनसाई के पौधे उद्यान उत्सव का मुख्य आकर्षण हैं।
-०-

WhatsApp Group Join Now