IBEX NEWS,शिमला ।
हिमाचल प्रदेश में आगामी 6 महीनों के लिए सेवाविस्तार पर चल रहे मुख्यसचिव IAS अफसरों को होली पर लंच पार्टी देने से सुर्खियों में आ गए हैं। अफसरों के लिए शिमला के होटल हॉलिडे होम में लंच पार्टी का आयोजन किया था । इसमें लगभग 75 अफसर, उनकी पत्नियां व बच्चे शामिल हुए।GAD को भेजे इस बिल के मुताबिक 75 अफसरों, उनकी पत्नियों व बच्चों को लंच और स्नैक्स परोसे गए। प्रति प्लेट 1000 रुपए का बिल आता है। इसी तरह, 22 ड्राइवर के लंच व स्नैक्स और टैक्सी चार्जेज को जोड़कर कुल मिलाकर 1 लाख 22 हजार 20 रुपए का बिल सरकार को दे दिया गया।चीफ सेक्रेटरी प्रबोध सक्सेना ने इस बारे में कहा कि गवर्नर, राज्यपाल और मुख्य सचिव ऐसी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। पहले भी ऐसा होता रहा है। इन पार्टी में बाहर के लोग भी आते हैं।
