अगली सुनवाई मामले पर 20 मई को होगी
IBEX NEWS,शिमला
HPPCL के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत मामले में उनकी पत्नी किरण नेगी द्वारा सीबीआई जांच की मांग को लेकर दायर याचिका पर मंगलवार को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में केस एडमिट हो गया है ।इस मामले में सरकार को नोटिस जारी हुआ है और तीन सप्ताह में पूरे मामले में स्टेटस रिपोर्ट देने के निर्देश किए है ।अगली सुनवाई मामले पर 20 मई को होगी । प्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता आर.के. बावा की अगुवाई में राजीव रॉय, चमन नेगी, अधिवक्ता विवेकानंद नेगी मामले की पैरवी कर रहे हैं ।अजय मोहन गोयल की बेंच में मंगलवार को केस एडमिट हुआ है ।दीगर हो कि एचपीपीसीएल के मुख्य अभियंता-सह-महाप्रबंधक विमल नेगी के परिवार ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए याचिका दायर कर न्याय की मांग करते हुए हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। पुलिस जांच में गंभीर खामियों और प्रगति की कमी का हवाला देते हुए परिवार ने गड़बड़ी और संस्थागत उत्पीड़न का आरोप लगाया है।। 10 मार्च को लापता होने की सूचना मिलने के आठ दिन बाद 18 मार्च को बिलासपुर में भाखड़ा बांध से नेगी का शव बरामद किया गया। पत्नी किरण नेगी ने याचिका में कहा है कि विमल नेगी की मौत की जांच सीबीआई को सौंपे जाने की आवश्यकता है क्योंकि ऐसी एजेंसी द्वारा केवल गहन और निष्पक्ष जांच ही यह सुनिश्चित कर सकती है कि न्याय मिले और सच्चाई सामने आए। उन्होंने आरोप लगाया है कि राज्य पुलिस की जांच टीम में ऐसे अधिकारी शामिल हैं जो राज्य सरकार के प्रभाव में हैं और मुख्य रूप से मामले में hppcl से निलंबित निदेशक देश राज के जिले से हैं जो पक्षपात और निष्पक्षता की भावना की चिंता पैदा कर रहा है।तीन संदिग्ध आरोपियों अर्थात् हरिकेश मीना, शिवम प्रताप सिंह और देश राज से कोई पूछताछ नहीं की गई है और न ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने की कोई इच्छा दिखाई है, इसलिए यह उचित मामला है कि जांच को सीबीआई को सौंपने की आवश्यकता है। सरकारी एजेंसी और पुलिस विभाग ने मृतक के परिवार के सदस्यों को आश्वासन दिया था कि विमल नेगी की रहस्यमय मौत की गहन जांच की जाएगी और 15 दिनों के भीतर जांच पूरी कर ली जाएगी। हालांकि, काफी समय बीत जाने के बावजूद कोई प्रगति नहीं हुई है। आज तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और पुलिस विभाग ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। मामले में सचिव (गृह) हिमाचल प्रदेश सरकार,अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह),एच.पी. पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड, हिमफेड भवन, पंजरी, मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश सरकार शिमला-171002 के माध्यम से,पुलिस महानिदेशक,पुलिस अधीक्षक, शिमला को प्रतिवादी बनाया है ।
इस बीच, अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा को विभागीय जांच करने का काम सौंपा गया। हालांकि उनकी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी गई है, लेकिन इसे सार्वजनिक नहीं किया गया है और अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।