हिमाचल सरकार ने मंगलवार को 24 एचएएस अधिकारियों को ट्रांसफर किया है। इसे लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आदेश जारी कर दिए हैं। जानें विस्तार से किसे कहाँ मिली नई नियुक्ति…
IBEX NEWS,शिमला ।
सरकार ने मंगलवार को 24 HAS अधिकारियों को ट्रांसफर किया है। सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर एवं असिस्टेंट सेक्रेटरी भाषा कला एवं संस्कृत विभाग ओशिन शर्मा को SDM शिमला शहरी नियुक्त किया है।
ADM हमीरपुर एवं साल 2010 बैच के HAS राहुल चौहान को एडिश्नल रजिस्ट्रार कोआपरेटिव सोसायटीज कांगड़ा भेजा है और राहुल चौहान के ज्वॉइनिंग देने पर राम प्रसाद अतिरिक्त कार्यभार से भारमुक्त हो जाएंगे। राहुल चौहान की ज्वॉइनिंग के साथ ही HAS अधिकारी राम प्रसाद अतिरिक्त कार्यभार से भारमुक्त हो जाएंगे।”SDM डोडराक्वार धर्मेश कुमार SDM रोहड़ू लगाया है। SDM डोडराक्वार का एडिशनल चार्ज भी धर्मेश कुमार ही देखते रहेंगे। SDM भरमौर कुलबीर सिंह राणा को ADM कम प्रोजेक्ट डायरेक्टर भरमौर चंबा और असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर कांगड़ा अरुण कुमार को SDM ज्वाली नियुक्ति दी है।SDM कफोटा राजेश वर्मा को SDM सुन्नी शिमला, एसी टू डीसी शिमला गोपाल चंद को SDM कंडाघाट, SDM धर्मशाला संजीव कुमार को SDM भरमौर तथा SDM सलूणी चंबा नवीन कुमार को RTO मंडी अपॉइंट किया है।
SDM शिमला ग्रामीण कविता ठाकुर को RTO सोलन लगाया हैं, उनके ज्वाइन करने पर सुरेंद्र कुमार एडिशनल चार्ज से भारमुक्त होंगे। SDM कल्पा शशांक गुप्ता SDM कुमारसैन, SDM शिमला शहरी भानू गुप्ता को जॉइंट डायरेक्टर भाषा कला एवं संस्कृत विभाग, SDM केलांग रजनीश शर्मा को जिला टूरिज्म अधिकारी मंडी, जॉइंट डायरेक्टर भाषा कला एवं संस्कृत विभाग मंजीत शर्मा को SDM शिमला ग्रामीण लगाया ।SDM उदयपुर मनोज कुमार को SDM देहरा, असिस्टेंट सेक्रेटरी ऊर्जा विभाग अमित कलथैक को SDM कुल्लू, असिस्टेंट सेक्रेटरी वित्त विभाग अर्शिया शर्मा को SDM झंडुता, असिस्टेंट सेक्रेटरी स्वास्थ्य विभाग अकांक्षा शर्मा को SDM केलांग, असिस्टेंट सेक्रेटरी राजस्व विभाग मोहित रत्न को SDM धर्मशाला, असिस्टेंट सेक्रेटरी शिक्षा निदेशालय कुलवंत सिंह पोटन को SDM सुजानपुर लगाया है, कुलवंत पोटन के कार्यभार संभालने के बाद संजीत सिंह अतिरिक्त कार्यभार से भारमुक्त हो जाएंगे।