विश्वविद्यालय की किन्नौर स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन इकाई ने मंजीत नेगी को चुना TSA सचिव

Listen to this article

IBEX NEWS, शिमला

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की किन्नौर स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन इकाई ने मंजीत को TSA सचिव चुना है। वीरवार को सर्व सहमति से TSA ( ट्राईबल स्टूडेंट एसोसिएशन विश्वविद्यालय इकाई ) मे General secretary (सचिव) पद के लिए चयनित करने के लिए मंजीत नेगी ने किन्नौर एसोसिएशन का बहुत बहुत आभार जताया है।


उन्होंने विश्वास दिलाया है कि पूरी ईमानदारी, निस्वार्थ और समर्पित होकर सभी जनजातीय विद्याथी चाहे वो चंबा पांगी, लाहौल स्पीति , गद्धी व किन्नौर से विश्वविद्यालय मे शिक्षा ग्रहण कर रहे है। उन छात्रों की समस्याओं का समाधान तत्परता से किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply