IBEX NEWS, शिमला
हाॅकी के जादूगर भारत रत्न मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर गत दिवस जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग किन्नौर द्वारा जिले के कल्पा स्थित देवराज नेगी मिनी स्टेडियम में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें जिले के विभिन्न स्कूलों के 75 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि तहसीलदार कल्पा विवेक नेगी ने कहा कि खेल का प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में बहुत महत्व है। यह न केवल व्यक्ति में नई उर्जा का संचार करता है बल्कि मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहने में भी अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि जिले के युवा खेल गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लें ताकि वे जिले सहित प्रदेश का नाम राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि जिले के युवाओं में खेल के प्रति असीम उत्साह देखने को मिलता है जिसकी बदौलत जिले के कई युवा फुटबाॅल व बाॅस्केटबाॅल खेल में राष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवा चुके हैं।
इस दौरान आयोजित 100 मीटर की दौड़ में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्पा के सुमित कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, देवी चण्डिका राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी के राजकुमार ने द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्पा के भगत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया जबकि फुटबाॅल मैच में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्पा की टीम विजयी रही।
जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी विक्रम बिष्ट ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। उन्होेंने कहा कि युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा जिले में युवाओं को खेल से जोड़ने के लिए समय-समय पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है ताकि जिले के युवा खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय पटल पर अपनी पहचान बना सकें।
इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के खेल प्रतिभागी व अन्य उपस्थित थे।