हिमाचल प्विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय आला कमान द्वारा गठित स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य उमंग सिंगर कल 8सितंबरसे 11 सितंबर तक प्रदेश के दौरे पर रहेंगे

Listen to this article

IBEX NEWS ,शिमला

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये केंद्रीय आला कमान द्वारा गठित स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य उमंग सिंगर कल 8सितंबरसे 11 सितंबर तक प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह पार्टी प्रत्यशियों के चयन बारे पार्टी कार्यकर्ताओं से उनके विचारों को जानेगें।
प्रस्तावित दौरे की जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के राजनैतिक सचिव कांग्रेस महामंत्री अमित पाल सिंह ने आज यहां बताया कि उमंग सिंगर कल सोलन में शिमला संसदीय क्षेत्र के तहत पड़ने वाली 10 विधानसभा चुनाव क्षेत्रों नालागढ़, दून, सोलन,कसौली,अर्की,पच्छाद, नाहन,श्री रेणुका जी,पौण्टा साहिब व शिलाई विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से प्रत्याशी बारे पूरा फीडबैक लेंगे।
9 सितंबर को सिंगर शिमला में 9 विधानसभा क्षेत्रों  रोहड़ू,रामपुर,चौपाल,ठियोग,कसुम्पटी, शिमला शहरी,शिमला ग्रमीण,जुब्बल कोटखाई व मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत पड़ने वाले किन्नौर के पार्टी प्रत्यशियों के चयन बारे फीडबैक लेंगे।
10 सितंबर को मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत पड़ने वाले विधानसभा क्षेत्र करसोग,सुंदरनगर, नाचन,सराज,द्रंग,जोगिन्दर नगर,मंडी सदर,बल्ह,व सरकाघाट के प्रत्याशियों बारे फीडबैक लेंगे,जबकि 11 सितंबर को भरमौर, लाहुल स्पीति,मनाली,कुल्लू,बंजार व आनी के पार्टी प्रत्यशियों का पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे।

WhatsApp Group Join Now