IBEX NEWS, शिमला
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का बीजेपी में विलय लगभग तय हो गया है।
इस पर फाइनल फैसला सोमवार को पार्टी मीटिंग के बाद होगा। कहा जा रहा है कि दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में कैप्टन अमरिंदर सिंह प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करेंगे।
कैप्टन के साथ पंजाब के करीब 6 से 7 पूर्व विधायक, बेटे रण इंदर सिंह, बेटी जय इंदर कौर, नाती निर्वाण सिंह भी बीजेपी में शामिल होंगे. कैप्टन अमरिंदर सिंह के तमाम करीबियों और पुराने सहयोगियों को उनकी बेटी जय इंदर कौर ने 19 सितंबर को दिल्ली पहुंचने के लिए कहा है। इसी दिन सदस्यता भी ली जा सकती है। जय इंदर कौर फिलहाल कैप्टन का पूरा राजनीतिक काम संभाल रही हैं.।
हाल ही में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद पार्टी के विलय की अटकलें तेज हो गई थीं। हालांकि कैप्टन ने पार्टी विलय के सवाल पर कहा था कि ये सब कोरी कल्पना है. ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है।