IBEX NEWS,शिमला
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से हरियाणा के तीन उम्मीदवारों को स्वास्थ्य महकमे में मेल हेल्थ वर्कर की नियुक्ति देने पर बवाल खड़ा हो गया है।
शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने अपनी फेसबुक पेज पर नियुक्ति को लेकर जारी नोटफिकेशन को शेयर करते हुए सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने लिखा है की अपनों को ये सरकार सीमेंट की भारी भरकम बोरी और पाइपें उठाकर भगाएगी।जबकि दूसरे राज्यों के युवाओं को पुचकारने में जुटी है। इस मामले पर सरकार संज्ञान ले और युवाओं को न्याय दें।
सरकार ने प्रदेश के युवाओं से छल कर हरियाणा के लोगों को नियुक्तियां दे रही है। तीनों उम्मीदवारों को स्वास्थ्य विभाग में अनुबंध आधार पर तैनात किया गया है। हैरानी इस बात की है कि तीन लोगों का चयन हुआ है और ये सभी हरियाणा के हैं।