गारंटियों की कैलकुलेशन करने वाले एक्सपर्ट पर श्वेतपत्र जारी करे प्रतिभा: त्रिलोक कपूर
कहा कांग्रेस में रहेंगे या नहीं अपने नेताओं की भी गारंटी नहीं जानता को क्या दे रहे
IBEX NEWS शिमला।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बयान का पलटवार किया है। दरअसलए प्रतिभा सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा किए गए विकास कार्यों के लिए दिए जा रहे फंड पर श्वेतपत्र जारी करने को कहा था। त्रिलोक कपूर ने कहा कि कांग्रेस जो हवा हवाई गारंटियां दे रही है उसके लिए फंड कहां से आएगा पहले कांग्रेस इसे लेकर श्वेत पत्र जारी करे। त्रिलोक कपूर ने कहा कि डबल इंजन सरकार में बल्ड ड्रग पार्क के लिए काम हुआ। डीपीआर भी मंजूर हो गई और पैसों की पहली किस्त भी जारी हो चुकी है। डबल इंजन सरकार में कोई भी बात हवा हवाई नहीं होती।
उन्होंने प्रतिभा सिंह से पूछा कि पूर्व की कांग्रेस सरकारों ने हिमाचल में विकास कार्य किए थे तो श्वेतपत्र भाजपा सरकार से क्यों मांग रहे हैं, उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार तो बजट के आधार पर वही घोषणाएं कर रही है जो जरूरी और व्यावहारिक हैं जिनके लिए बजट का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने कहा कि स्वर्गीय वीरभद्र सिंह छह बार सीएम रहे उन्होंने कितनी बार घोषणाओं पर श्वेत पत्र जारी किए। त्रिलोक कपूर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार तो 5.5 लाख में कॉलेज और एक एक लाख में स्कूल बनाने की घोषणा करती थी। आज जब पूरे प्रदेश के हर सेक्टर में विकास का रथ तेज गति से दौड़ रहा है तो कांग्रेस नेताओं को जलन हो रही है। प्रदेश भाजपा महामंत्री त्रिलोक कपूर ने कहा कि भाजपा सरकार कभी भी वोट की राजनीति नहीं करती है बल्कि जनहित और जनकल्याण के लिए काम करती आ रही है। उन्होंने प्रतिभा सिंह से पूछा कि ये जो गारंटियां आप दे रहे हैं उनके लिए पैसा कहां से आयेगा ?? आपके नेता कहते हैं कि हमारे एक्सपर्ट ने कैलकुलेशन कर ली है। आप श्वेत पत्र जारी करके बताओ कि कौन से एक्सपर्ट हैं वो, और क्या मॉडल पर यह होगा।
कांग्रेस के नेता दे रहे बिना बजट प्लानिंग की गारंटियां
प्रदेश भाजपा महामंत्री त्रिलोक कपूर ने प्रतिभा सिंह को अवगत करवाया कि पीसीसी के उपाध्यक्ष रहे और चुनाव प्रबंधन करने वाले हर्ष महाजन ने तो कांग्रेस छोड़कर सीधे यह कहा कि कांग्रेस ने बिना बजट की प्लानिंग करके गारटियां दी है। महाजन ने बताया कि पैसे के बारे में कांग्रेस के नेता कहते थे कि सत्ता में आ जाएं बाद में देखेंगे गारंटी का क्या करना है । प्रदेश भाजपा महामंत्री त्रिलोक कपूर ने कहा कि कांग्रेस की इस झूठी कथनी और करनी से आहत और भाजपा की नीतियों से खुश होकर उनके वरिष्ठ नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। त्रिलोक कपूर ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की यह गारंटी नहीं हैं कि वो प्रतिभा सिंह के साथ चलें या सुक्खू के साथ। यही नहीं बल्कि प्रतिभा सिंह का पद की भी कोई गारंटी नहीं हैं कब छिन जाए , और उनके नेता कांग्रेस छोड़ दूसरे दल में चले जाएं क्या ऐसे दल को जनता अपना कीमती मत दे कर सत्ता सौंपेगी ? वहीं भाजपा के।पास एक विश्वसनीय नेतृत्व है जो बोलेगा वो करेगा
।