IBEX NEWS NETWORK, शिमला।
आज स्वास्थ्य विभाग किन्नौर द्वारा केंद्रीय विद्यालय रिकांगपिओ में राष्ट्रीय किशोरावस्था स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत किशोरावस्था स्वास्थ्य दिवस का आयोजन प्राचार्य प्रकाश गॉड की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें स्वास्थ्य अधिकारी डा शीतल नेगी ने किशोरावस्था, धूम्रपान निषेद वकन्या भ्रूण हत्या पर विस्तार से जानकारी दिया। डॉ नेगी कहा कि किशोरावस्था में संतुलित आहार लेना बहुत जरूरी है । इस अवसर पर स्कूल के बच्चों तथा शिक्षकों का रक्तचाप, मधुमेह, वजन, लम्बई जांच करके उनका बी एम आई शरीर का द्रव्यमान सूचकांक के बारे बताया गया।
इस अवसर धूम्रपान निषेध तथा मेंटल हेल्थ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया । जिसमे सीनियर वर्ग में सुधांशु प्रथम, सुशील मुंडा दितीय व निर्भय तीसरे स्थान पर रहा।
इसी तरह जूनियर वर्ग में अधीक्षित प्रथम, नव्या दूसरे स्थान ईरा तीसरे स्थान पर रहे। विजेताओं को प्राचार्य प्रकाश गॉड ने पुरुस्कृत किया।
इस अवसरपर व्यवहार परिवर्तन सँचार समन्वयक रमेश नेगी , विकास , राजकुमारी सहित रामभगती उपस्थि थे।
फोटो सहित