दो दिवसीय मतदाता जागरुकता अभियान जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान रिकांग पिओ जिला किन्नौर से आरंभ किया।

Listen to this article

           
IBEX NEWS, शिमला।

सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के शिमला स्थित केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा दो दिवसीय मतदाता जागरुकता अभियान आज जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान रिकांग पिओ जिला किन्नौर से आरंभ किया गया।


इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि लोकतंत्र के महापर्व मतदान वाले दिन सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि 12 नवम्बर, 2022 को होने वाले विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करें तथा ऐसे युवा जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है उन्हें भी मतदान करने के प्रति जागरूक करें।
इस अवसर पर नारा-लेखन प्रतियोगिता, चित्रकला व निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें ठाकुर सेन नेगी राजकीय महाविद्यालय रिकांग पिओ, आईटीआई रिकांग पिओ, डाइट, राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक पाठशाला कोठी व पांगी के छात्र छात्राओं ने स्वीप और भारतीय चुनाव प्रणाली विषय पर आयोजित प्रतियोगिताओं में  भाग लिया और अपने विचार प्रस्तुत किए।
इसके उपरान्त उपायुक्त ने मतदाता जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली के माध्यम से छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरुकता पर आधारित नारों के माध्यम से लोगों को मतदान में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर डाइट रिकांग पिओ के प्रिंसिपल कुलदीप नेगी व अन्य उपस्थित थे।
.0.
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दूसरे दिन उपायुक्त विजेताओं को करेंगे पुरस्कृत।
अभियान के दूसरे और अंतिम दिन राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक पाठशाला रिकांग पिओ में मुख्य अतिथि उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक पहले दिन हुई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे।  इसके अलावा अभियान के अंतर्गत मतदान प्रणाली और स्वीप विषय पर विशेषज्ञों द्वारा छात्रों को जागरूक किया जाएगा। इस दौरान स्वीप विषय पर एक ओपन क्विज का आयोजन भी किया जायेगा।

WhatsApp Group Join Now