IBEX NEWS, शिमला।
आज इस साल का अन्तिम सूर्य ग्रहण लगा। यह सूर्य ग्रहण हर राशि के लिए अलग रहा।चंद्रमा ग्रहण के दौरान सूर्य को आंशिक या पूरी तरह से ढंक लेता है और सूर्य की किरणें धरती तक नहीं पहुंच पाती। आकाश में होने वाली इसी खगोलीय घटना को सूर्य ग्रहण कहा जाता है। चंद्रमा अगर सूर्य के मध्य भाग को ढ़ंकता है तो सूर्य अंगूठीनुमा दिखने लगता है जिसे वलयाकार सूर्य ग्रहण कहा जाता है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सूर्य ग्रहण इस तरह दिखा। फोटो वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है की कैसे धीरे धीरे इसका असर खत्म हो रहा है और अस्त की और सूर्य ग्रहण बढ़ा।
लोगों में इस पल को अपने मोबाइल कैमरों में कैद करने का अच्छा खासा उत्साह भी दिखा।राजधानी के फेमस ? सन सेट पॉइंट्स पर भीड़ दिखी।
मंगलवार को सूर्यग्रहण शाम 4.29 से लगा जो 5.42 तक रहा। भारत में सूर्यग्रहण सबसे पहले अमृतसर में दिखाई दिया।