केंद्र सरकार के मंत्री और दूसरे राज्यों में भाजपा सरकारों के कई मुख्यमंत्री भुनाएंगे हिमाचल की सियासत।करेंगे तूफानी दौरे और प्रचार अभियान में फुकेंगे अपनी ताकत।कौन कब, कब आ रहा है?जानने के लिए खबर पढ़ें विस्तार से। बीजेपी ने जारी किया शेड्यूलIBEX NEWS,शिमला

Listen to this article

हिमाचल प्रदेश में सरकार बदलने ही नहीं रिवाज बदलने के नारे से मिशन रिपीट के सपने संजो रही भारतीय जनता पार्टी के लिए देश के बड़े दिग्गज नेता व केंद्रीय मंत्री भी हिमाचल की सियासत भुनाने पहुंचेंगे। अभी प्रधानमंत्री मोदी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के दौरे तय नहीं है। शुक्रवार को जो सूची भाजपा ने प्रचार अभियान के लिए आने वाले नेताओं की दी है उससे ये कहा जा सकता है कि हिमाचल में सर्दियों का तापमान गर्म रहने वाला है।

पांच केंद्र सरकार के मंत्री,9केंद्रीय भाजपा नेता,3प्रदेश सहित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री,चार हिमाचल प्रदेश एवम् अन्य प्रदेश सरकार के मंत्री के अलावा 9प्रदेश भाजपा नेता फील्ड में पसीना बहाने के लिए तैयार है। बड़े नेताओं के अधिकतर दौरे चौपर से होंगे और गाड़ियों के।माध्यम से भी लोगों के बीच पहुंचने का कार्यक्रम है।

मनोहर लाल खट्टर,पुष्कर सिंह धामी,भूपेंद्र यादव,जितेंद्र सिंह, किरिन रिजजू,ज्योतिराव सिंधिया आदि आगामी समय में हिमाचल की ठंडी वादियों में प्रचार अभियान में मिशन रिपीट के लिए वोट मांगने आ रहे है।केंद्रीय योजनाओं का भी गुणगान होगा और हिमाचल में भाजपा के पांच सालों के कामों पर भी क्रेडिट के लिए जनता के बीच ताकत झोंकने की रणनीति है।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के इलाके में और बीजेपी से टिकट कटने और अब नाराज़ होकर निर्दलीय उम्मीदवार महेश्वर सिंह के विधानसभा क्षेत्र में भी ज्योतिरादित्य सिंधिया वोट की अपील करेंगे।

WhatsApp Group Join Now