IBEX NEWS शिमला।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के उपायुक्त आदित्य सिंह नेगी ने अपील की है कि आज आप अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाएँ l उन्होंने स्वयं मतदान कर लोगों से अपील की है । बता दें आदित्य नेगी शिमला जिला के उपायुक्त भी जिला किन्नौर के कल्पा गांव से संबंध रखते है जहां से देश के पहले मतदाता स्वर्गीय श्याम सरन नेगी रहे है। श्याम सरन नेगी अब नहीं रहे।बीते शनिवार उन्होंने अंतिम सांस ली। सुखद ये रहा की उन्होंने बैलेट के माध्यम से अपना फर्ज जाते जाते भी अदा किया था और लोगों से आग्रह रहा की मतदान जरूर करें। चुनाव आयोग ने भी उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि ज्यादा मतदान में भाग लेकर करने की अपील की है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला शिमला उपायुक्त निर्वाचन अधिकारी ने भी सभी को मतदान करने की अपील लोगों से की है।
बॉक्स
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए हिमाचल प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 413 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
12 नवंबर को होने वाले चुनाव में इनके भविष्य का फैसला होगा। प्रदेश भर में 7,881 मतदान केंद्रों में मतदान होगा। 8 दिसंबर को नतीजे घोषित होने हैं।
बॉक्स
कसुम्पटी, शिमला शहर, ठियोग, फतेहपुर, चौपाल, अर्की, धर्मपुर, शिलाई, कसौली की सीटों पर काफी तगड़ा मुकाबला होने वाला है। इनके अलावा जुब्बल कोटखाई, बिलासपुर सदर, हमीरपुर में भी चुनाव नतीजे पर सबकी नजर रहेगी।