हिमाचल कांग्रेस में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर मुख्यालय में गहमागहमी के बीच महामंथन शुरू।प्रतिभा सिंह और सुखविंद्र सिंह सुखु के समर्थकों के बीच ज़ोरदार नारों के साथ दोपहर से लेकर अब शाम को शुरू हो पाई है कांग्रेस विधायक दल की बैठक ।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल कांग्रेस में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर गहमागहमी के बीच देर शाम को महामंथन शुरू हुआ है।प्रतिभा सिंह और सुखविंद्र सिंह सुखु के समर्थकों के बीच ज़ोरदार नारों के साथ माहौल खूब गर्म हैं।अभी अभी जैसे ही सुखविंद्र सिंह सुखु मुख्यालय पहुँचे उन्होंने स्पष्ट किया हैं कि वे cm की दौड़ में नहीं है और वे आम कार्यकर्ता है इसका निर्णय आलाकमान करेगा।हालाँकि सुखु इससे पहले अंट्रेसेबल चल रहे थे और सूत्र बताते है कि वे गुटबाज़ी का ठप्पा नहीं चाहते और तय रणनीति से वे और उनके समर्थक बैठक में एंट्री लेंगे। हुआ भी ऐसा ही उनके करीबी एक एक कर विधायक दल की बैठक में पहुँचे हैं। मुख्यमंत्री पद के दावेदार सुखविंदर सुक्खू लंबे इंतजार के बाद पार्टी कार्यालय पहुंचे। उनके आते ही समर्थकों ने उन्हें कंधे पर उठा लिया और ऑफिस के अंदर ले गए। इस दौरान सुक्खू और प्रतिभा सिंह समर्थकों के बीच धक्कामुक्की भी हुई। पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा। समर्थकों को संभालने के लिए भारी अतिरिक्त सुरक्षा बलों को बुलाया है। ऑब्जर्वर और छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल कांग्रेस कार्यालय पहुंचे तो प्रतिभा सिंह के समर्थक उनकी गाड़ी पर चढ़ गए। उन्होंने प्रतिभा के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। समर्थक प्रतिभा को CM बनाने की मांग कर रहे हैं।विधायक दल की बैठक के बाद आज सीएम फेस को अनाउंस करने की तैयारी है।

सबसे पहले 11 विधायक ही कांग्रेस ऑफिस शिमला में पहुंचे थे और ऑब्जर्वर भी बाकी विधायकों के आने के इंतजार में होटल ज़में रहे । इधर प्रतिभा सिंह समर्थकों ने कांग्रेस कार्यालय घेरे रखा ,वे प्रतिभा को सीएम बनाने की मांग करते रहें।

मुख्यालय के प्रवेशद्वार के पास दोनों नेताओं के समर्थक सामने सामने लगातार नारेबाज़ी कर रहे हैं।वहीं जो बड़े नेता मुकेश अग्निहोत्री ,विक्रमदित्य सिंह और भी अन्य नेता पहुँचे तो उनके समर्थकों ने भी खूब माहौल बनाया।

प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के अलावा CM कुर्सी के दो अन्य दावेदार धनीराम शांडिल और राजेंद्र राणा कांग्रेस कार्यालय में पहले पहुँचे । इनके अलावा मोहनलाल ब्राक्टा, नंदलाल, हर्षवर्धन चौहान, रोहित ठाकुर, जगत सिंह नेगी, सुंदर ठाकुर, देवेंद्र कुमार भुट्टो और आरएस बाली ही प्रदेश कार्यालय में आये।

मुख्यमंत्री पद के लिए प्रदेश के 6 नेता दावा कर रहे हैं। इस बीच, नाटकीय मोड़ तब आया जब हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला, छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल और हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा सरकार बनाने का दावा पेश करने राजभवन पहुंच गए। इस दौरान उनके साथ प्रदेश का एक भी नेता मौजूद नहीं था।


CM पद के दावेदार नेता बीती रात बैठकें करते रहे। प्रतिभा सिंह, मुकेश अग्निहोत्री, सुखविंदर सिंह अपने-अपने लिए लॉबिंग करने में जुटे रहें हैं। मगर इन पर सहमति नहीं बनने की सूरत में हाईकमान किसी विवाद से बचने के लिए राजेंद्र राणा ठाकुर, ज्वाली से चंद्र कुमार, सोलन से धनीराम शांडिल के नाम पर भी चर्चा कर सकती है।

प्रतिभा सिंह वर्तमान में प्रदेशाध्यक्ष के साथ साथ मंडी संसदीय हलके से सांसद भी है। ऐसे में पार्टी यदि उन्हें CM बनाती है तो कांग्रेस मंडी में उप चुनाव का रिस्क नहीं लेना चाहेगी, क्योंकि मंडी जिले की 10 में से 9 सीटें ‌जीत BJP ने दमदार प्रदर्शन किया है। भाजपा सरकार में CM रहे जयराम ठाकुर ने यहां 37 हजार से ज्यादा के रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल की हैं।

हिमाचल में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद अंदरखाते कैबिनेट गठन की तैयारियां भी शुरू हो गई है। कैबिनेट में इस बार कुछ नए चेहरे शामिल किए जा सकते है। फिलहाल लगभग 20 से 21 नाम मंत्री की रेस में गिने जा रहे है पूरी खबर पढ़ें

हिमाचल प्रदेश की 14वीं विधानसभा के लिए आज नया मुख्यमंत्री मिलेगा। कौन बनेगा कैबिनेट मंत्री और कब होगी ‘शपथ’, इसको लेकर आज कांग्रेस कार्यालय शिमला में नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों को बैठक होगी।


कॉंग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने चुनाव में बहुमत के बाद ही कह दिया था कि हमें किसी से डरने की जरूरत नहीं, बैठक चुने हुए प्रतिनिधियों की बैठक तय स्थान पर होगी। कॉंग्रेस के नेता न डरने वाले हैं न झुकने वाले। वह किसी के दबाव में नहीं आएंगे और न बिकेंगे। जो बिकेगा उसकी विधायकी जाएगी और टूट के बिखर जाएगा।

WhatsApp Group Join Now