हिमाचल में अगले सीएम सुक्खू । चार बजे बुलाई गई बैठक 6 बजे भी नहीं हो पाई है शुरू। सीएलपी की बैठक के बाद सीएम,डिप्टी सीएम और कैबिनेट में कौन चेहरे होंगे, कब शपथ समारोह सारे बिंदुओं पर अभी एमएलए से चर्चा के बाद होगा एलान।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल में अगले सीएम सुक्खू ही होंगे।ये लगभग कांग्रेस की और से तय है महज़ एलान बाक़ी हैं।हिमाचल प्रदेश विधानसभा परिसर में चार बजे बुलाई गई बैठक 6 बजे भी शुरू नहीं हो पाई। कॉंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के गुट की और से सीएम चेहरे के लिए नाराज़गी जताई जा रही है और सीएलपी बैठक के लिए उनका ही इंतज़ार हो रहा है।बैठक के बाद सीएम,डिप्टी सीएम और कैबिनेट में कौन चेहरे होंगे, कब शपथ सारे बिंदुओं पर चर्चा के बाद एलान किए जाने की चर्चा हैं।मगर इससे पहले माहौल गर्म है और हॉलीलॉज की नज़रंदाज़गी उन्हें उग्र बना रही है।

प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष एवं नादौन विधानसभा क्षेत्र से चौथी बार विधायक चुने गए सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश के नए मुख्यमंत्री को लेकर प्रतिभा समर्थको में जमकर नारेबाज़ी चल रही है । उनमे भारी आक्रोश से शिमला का माहौल गर्म हैं। परिसर शिमला में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है। बैठक के बाद सीएम के नाम का एलान होगा। हरोली से कांग्रेस विधायक मुकेश अग्निहोत्री विधायक दल की बैठक छोड़कर बाहर चले गए हैं। चौड़ा मैदान स्थित सिसिल होटल के बाहर प्रतिभा सिंह के पक्ष में समर्थक जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। समर्थकों को रोकना पुलिस के लिए मुश्किल हो गया है।

हिमाचल में अगले सीएम सुक्खू । चार बजे बुलाई गई बैठक 6 बजे भी नहीं हो पाई शुरू। सीएलपी की बैठक के बाद सीएम,डिप्टी सीएम और कैबिनेट में कौन चेहरे होंगे, कब शपथ समारोह सारे बिंदुओं पर अभी एमएलए से चर्चा के बाद होगा एलान।

WhatsApp Group Join Now