3 एचएएस अधिकारी आईएएस प्रोमोट।ज़िला किन्नौर के रिब्बा गाँव से संबंध रखने वाले संदीप नेगी को भी मिला इसमें आईएएस प्रमोशन का तोहफ़ा। भारत सरकार ने जारी की अधिसूचना। राज्य में दे सकते है सेवाएँ।

Listen to this article

IBEX NEWS, शिमला।

3 एचएएस अधिकारीयों को आईएएस में (इंडक्शन) प्रोमोट किया गया है। ज़िला किन्नौर के रिब्बा गाँव से संबंध रखने वाले संदीप नेगी को भी इस फ़ेहरिस्त में आईएएस प्रमोशन का तोहफ़ा दिया गया है।वर्तमान में संदीप नेगी नौनी यूनिवर्सिटी में रिजिट्रार है।

वहीं विजय कुमार विशेष सचिव पर्यटन विभाग में और विशेष सचिव गृह विभाग में मनोज कुमार चौहान को आईएएस कैडर पद पर प्रमोशन मिली है ।राज्य सरकार ने ये संस्तुति भारत सरकार को प्रस्तुत की थी और आज अधिसूचना जारी हो गई है। हिमाचल सरकार में वर्तमान में आईएएस कैडर अधिकारियों की कमी चल रही है और अब तीन वरिष्ठ अधिकारी और मिलेंगे।ये मामला आदर्श आचार संहिता की वजह से अटका था । जैसे ही कोड ऑफ़ कंडक्ट हटा ये प्रोसेस शुरू हुआ।

किन्नौर जिला के रिब्बा गाँव से संबंध रखने वाले संदीप नेगी वर्ष 2002 के HAS बैच के अधिकारी है।प्रदेश सरकार के विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दी है ।

संदीप नेगी की पदोंनिति IAS मे हुआ है जिसके बाद अब वे बतौर IAS अधिकारी के तौर पर हिमाचल सरकार के द्वारा दिए जाने वाले विभाग मे अपनी अग्रिम सेवाएं देंगे.।

WhatsApp Group Join Now