पर्यटन कारोबार हिमाचल में चर्म पर।24घंटों में क़रीब 20हज़ार वाहनों ने क्रॉस की विश्व की सबसे ऊँचाई वाली रोहताँग टनल।नये साल के जश्न के लिए एक ही ज़िला में उमड़ा इतना हुजूम।लाहौल स्पीति पुलिस ने जारी किए आँकड़े।अन्य ज़िले के पर्यटन स्थल भी पर्यटकों से पैक।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल में पर्यटन कारोबार को पंख लग गए है। नये साल के जश्न के लिये देश विदेश के लोग बेहद उत्साहित हैं और न्यू ईयर ख़ास बनाने के लिए शीतमरुस्थल लाहौल स्पिति पहुँच रहे है ।एक ही ज़िला में बीते 24 घंटे में 20हज़ार वाहनों ने दस्तक दी है। ये एक ही ज़िले के हाल हैं हिमाचल के और टूरिस्ट डेस्टिनेशंस में भी यही हाल है ।राजधानी शिमला में होटलों में ऑक्यूपेंसी रेट शतप्रतिशत बताई जा रही है और कुल्लू मनाली,धर्मशाला, चौक,किन्नौर,कल्पा में भी नये साल के सालाना जश्न को भीड़ ठीकठाक है।

हिमाचल के पाँच ज़िलों शिमला ,कुल्लू,,किन्नौर,शिमला,मंडी के कई क्षेत्रों का तापमान माइनस में पहुँच हुआ है और अभी तक सर्दी शुष्क है बारिश नहीं हुई है और बर्फ़बारी का इंतज़ार लोग कर रहे हैं।शीतलहर जारी है।

क्रिसमस में मौसम ने मायूस किया और नये साल के लिए बर्फ़ के आसार मौसम विभाग शतप्रतिशत बता रहा है ।ऐसे में

नव वर्ष को ख़ास बनाने के लिए दिन-प्रतिदिन जिला लाहौल स्पिति में सैलानियों की आवाजाही की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है।

इसी क्रम में दिनांक 25-12-2022 को प्रातः 08 बजे से दिनांक 26-12-2022 को प्रातः 08 बजे तक 24 घण्टों में अटल सुरंग रोहतांग से जिला लाहौल स्पिति में कुल 19383 वाहनों का आवागमन हुआ। इन वाहनों में प्रदेश के अन्दर व बाहर के पर्यटकों की काफी संख्या में आवाजाही रही।

बॉक्स

???? ????? ???????? ????? ???? ?????? ??????? ?? ?? ???

HP Vehicles are entered – 6120
HP Vehicles are out – 5198
Out of state Vehicles are entered – 4569
Out of state Vehicles are out – 3496
Total Vehicles entered = 10689
Total Vehicles out = 8694
Total Vehicles entered /out = 19383

Owing to holiday season, and ongoing Christmas and New Year celebrations, District Lahaul-Spiti is witnessing an increase in the number of tourists. In this sequence, from 08:00 AM on 25-12-2022 to 08:00 AM on 26-12-2022, a total of 19383 vehicles moved from Atal Tunnel Rohtang to District Lahaul-Spiti in 24 hours. A large number of tourists from all over the country are visiting the district.

WhatsApp Group Join Now