प्रदेश सरकार ने मुख्य सचिव आरडी धीमान को मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त करने का फैसला लिया है। मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति पर निर्णय लेने के लिए मंगलवार सुबह पीटरहॉफ में आयोजित बैठक में यह फैसला लिया गया है।

Listen to this article



IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने मुख्य सचिव आरडी धीमान को मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त करने का फैसला लिया है। मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति को लेकर मंगलवार सुबह पीटरहॉफ में आयोजित बैठक में यह फैसला लिया गया है। बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री मौजूद रहे। धीमान मुख्य सचिव के पद से 31 दिसंबर को सेवानिवृत हो रहे हैं। मुख्य सूचना आयुक्त का पद पिछले कुछ महीनों से खाली चल रहा है। राज्य मुख्य सूचना आयुक्त सूचना का अधिकार अधिनियम(आरटीआई) के तहत आने वाली अपीलों को सुनता है। मुख्य सूचना आयुक्त को लेकर जल्द अधिसूचना जारी होगी।

WhatsApp Group Join Now