अरे,राजधानी में एकाएक कहाँ ग़ायब हो गई रौनक?कहाँ चले गए पर्यटक?पेरिस की गलियों से शिमला मॉल रोड की आमतौर पर तुलना होती है और इन दिनों शिमला में क्रिसमस और न्यू ईयर इव को लेकर पर्यटन सीजन चर्म पर है मगर अचानक ये रौनक देखते ही देखते क्यों ग़ायब हो गई? तस्वीरों में साफ़ है… लोग भागने को मजबूर हुए और कैमरे मे ये सूनापन क़ैद हो गया……जाने क्यूँ? जानिए खबर में विस्तार से…. IBEX NEWS, शिमला।

Listen to this article

अरे,राजधानी में एकाएक कहाँ ग़ायब हो गई रौनक?कहाँ चले गए पर्यटक?पेरिस की गलियों से शिमला मॉल रोड की आमतौर पर तुलना होती है और इन दिनों शिमला में क्रिसमस और न्यू ईयर इव को लेकर पर्यटन सीजन चर्म पर है मगर अचानक ये रौनक देखते ही देखते क्यों ग़ायब हो गई? तस्वीरों में साफ़ है… लोग भागने को मजबूर हुए और कैमरे मे ये सूनापन क़ैद हो गया…। बताते हैं आपको ….आज ऐसा शिमला में दोपहर बाद क्यों हुआ। हुआ यूँ कि अचानक बूँदाबाँदी शुरू हुईं और लोग अचानक बारिश से सहम गए । हर किसी को बर्फ के फाहों का इंतज़ार था कुछ फ्लेक्स गिरनी भी शुरू हुई ।

थोड़ी देर तक लोग बारिश में ही चलते फिरते रहे और फिर बारिश तेज होने के साथ ही लोग सिर छुपाने के लिए छत की तलाश करने लगे और दुकानों और गयेटी की और भागते दिखे।

यहीं मौका था जब ये सूनापन वाला पल कैमरे में क़ैद हो गया।हालाँकि ऐसी तेज बूँदाबाँदी के साथ साथ धूप की किरनें भी बिखरी रही।

WhatsApp Group Join Now