IBEX NEWS, शिमला
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत किन्नौर केलाश कला मंच रिब्बा के कलाकारों द्वारा जिला किन्नौर के पूह विकास खण्ड के आकपा, रारंग, जंगी व लिप्पा पंचायतों में प्रदेश सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में सांस्कृतिक कार्यक्रमों व लोक नाट्य के माध्यम से जागरूक किया।
जिला लोक सम्पर्क अधिकारी किन्नौर नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि सांस्कृतिक दल द्वारा केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन-कल्याणकारी कार्यक्रमों व योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा बताया गया कि प्रधान मंत्री उज्जवला योजना से वंचित परिवारों को निःशुक रसोई गैस क्नेकशन उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री गृहणी योजना आरम्भ की गई है जिसके तहत निःशुल्क रसोई गैस क्नेकशन के साथ-साथ सिंलेन्डर का रिफिल भी निःशुल्क किया जा रहा है। इसी प्रकार प्रधान मंत्री आरोग्य योजना से वंचिंत परिवारों के सदस्यों के निःशुल्क उपचार के लिए मुख्यमंत्री हिमाचल हेल्थकेयर योजना (हिमकेयर योजना) आरम्भ की गई है। जिसके तहत अस्पताल मे दाखिल होने पर 5 लाख रुपए तक की निःशुलक उपचार सुविधा प्रदान की जा रही है।
कलाकारों द्वारा लोगों को मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के बारे गीत संगीत के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कलाकारों ने गीत संगीत के माध्यम से बताया कि योजना के तहत महिलाओं को अपना उद्यम स्थापित करने के लिए 30 प्रतिशत का अनुदान तथा पुरूषों को 25 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहा है। कलाकारो द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत बीपीएल परिवार के पात्र लाभार्थियों को पक्के मकान के लिए दी जा रही 1 लाख 50 हजार की वित्तीय सहायता के विषय में भी जानकारी दी।
किन्नौर केलाश कला मंच के कलाकारों द्वारा गा्रंमवासियों को नशे से दूर रहने तथा नशे के दुष्परिणामों के संबध में जागरूक किया गया उन्होनें बताया कि नशा व्यक्ति की सोचने और समझने की शक्ति को खत्म कर देता है व समाज में अनकों बुराईयों को जन्म देता है। समाज में वर्तमान समय में युवाओं में नशे का प्रचलन बहुत बढ गया है। उन्होनें युवाओं से नशे से दूर रहकर अपनी उर्जा का सकारात्मक दिशा में प्रयोग करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर गा्रमं पंचायत आकपा के प्रधान शशी कला उप-प्रधान हरिश चन्द्र नेगी, रारंग के प्रधान राजेन्द्र सिंह उप-प्रधान रणजीत सिंह, जंगी गा्रमं पंचायत के उप-प्रधान चन्द्र कुमार, महिला मण्डल प्रधान जीवन मणी, उप-प्रधान नरेन्द्रा कुमारी, सचिव संध्या नेगी व लिप्पा पंचायत के प्रधान हरिश कुमारी, उप-प्रधान टाशी छेवागं सहित महिला मण्डल के पदाधिकारी सदस्य व गा्रमंवासी उपस्थित थे।
.