IBEX NEWS,शिमला।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा 5जनवरी को होगा। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खु ने दिल्ली में कांग्रेस के आलानेताओं से इस बाबत बातचीत की है ।सुबह आज सीएम हिमाचल धर्मशाला लौट रहे है और जोरावारस्टेडियम में कांग्रेस सरकार का अभिनंदन समारोह होने जा रहा हैं।
चार जनवरी कल विधानसभा सदस्यों द्वारा शपथ तथा प्रतिज्ञान होना है ।चोहदवीं विधानसभा के प्रथम सत्र का शेड्यूल जारी चुका है।विधानसभा की कार्यसूची में विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव पाँच जनवरी सुबह 11 बजे होना हैं। केंद्रीय संगठन महासचिव वेणु गोपाल से सीएम ने इस संबंध में चर्चा की गई की किस वरिष्ठ सदस्य को सभापति की कुर्सी से नवाजा जाये।
हिमाचल में सोलन से कर्नल धनिराम शांडिल , भाटियात चम्बा से कुलदीप सिंह पठानिया,पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर, चम्बा से चंद्र कुमार का नाम इस पोस्ट के लिये चर्चा में है।
ये अलग बात है की नेताओं में सभापति की कुर्सी के लिए इतना चार्म नहीं दिख रहा है जितना केबिनेट की कुर्सी को लेकर नेताओं में छटपटाहट है। हर कोई मंत्रिमंडल में जगह छह रहा है यही वजह है कि नेताओं कि दिल्ली दौड़ ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही हैं।