राज्य वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने बरी गावँ में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का किया निरीक्षण

Listen to this article

IBEX NEWS, शिमला

हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने निचार मण्डल के तहत बरी गावँ में 67 लाख रूपये की लागत के निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी निचार को निर्देश की भवन का कार्य 2 माह के भीतर पूर्ण करे।ताकि स्थानीय लोगो को इसका शीघ्र लाभ प्राप्त हो सके
।उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन के बन जाने से ग्राम वासियों को विवाह शादियों सहित अन्य आयोजनों को यही पर करने की सुविधा उपलब्ध होगी। तथा ग्राम वासियों की सामुदायिक भवन के निर्माण की मांग भी पूर्ण होगी। सूरत नेगी ने इस दौरान बस स्टैंड से सतपुटिंग के लिए बन रही सड़क के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया तथा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस कार्य को सेब सीजन से पूर्व पूर्ण करे।ताकि किसानों बागवानों को अपने उत्पाद मंडी तक पहुचाने में किसी प्रकार की कठनाई न हो।सूरत नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने गत चार वर्षों के दौरान किन्नौर जिले मे अभूतपूर्व विकास सुनिश्चित बनाया है।उन्होंने कहा कि गत चार वर्षों के दौरान जिले में जनजातीय उपयोजना के अंतर्गत राशि 385 करोड़ 56 लाख रुपये जारी किये गये। तथा इस वित्त वर्ष के के लिये 138 करोड़ 22 लाख रुपये की राशि जारी की गई हैं।उन्होंने कहा कि भावानगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा बढ़ा कर नागरिक अस्पताल बनाया गया है


इससे क्षेत्र वासियो को घर द्वार के निकट बेहतर स्वास्थ्य सुविधाये उपलब्ध होगी।
सूरत नेगी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आरंभ की गई विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य देखभाल योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आरंभ की गई है। योजना के तहत किन्नौर जिले में गत 4 वर्षों के दौरान 13078 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं तथा 822 रोगियों के उपचार पर 54 लाख 57 हजार रुपये की राशि व्यय की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का निशुल्क ईलाज प्रदान किया जा रहा है
उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ जो लोग नहीं उठा सके थे उनकी सुविधा के लिए प्रदेश सरकार द्वारा महत्वकांक्षी हिमकेयर योजना आरंभ की गई है जिसके तहत जिले में 8902 कार्ड बनाए गए हैं। योजना के तहत गत 4 वर्षों में 727 रोगियों के ईलाज पर 34 लाख 15 हजार रुपये खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत भी 5 लाख रुपये के निशुल्क ईलाज का प्रावधान है।
सूरत नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के एकल परिवार में रहने वाले गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों की स्वास्थ्य देखभाल के लिए मुख्यमंत्री सहारा योजना आरभ की गई है जिसके तहत प्रतिमाह लाभार्थी को 3 हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। जिले में सहारा योजना के तहत गत 4 वर्षों में 50 लाख 17 हजार रुपये की राशि व्यय कर 123 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया
इस अवसर पर लोकनिर्माण विभाग के सहायक अभियंता ,कनिष्क अभियंता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे

Leave a Reply