IBEX NEWS,शिमला।
हिमाचल प्रदेश के ज़िला किन्नौर के पूह में तेंदुए ने लोगों को भयभीत किया है। बीते चार महीनों से भेड़ , बकरियाँ, गाय , और कुत्तों को अपना निवाला आये दिन बना रहा हैं और लोग डर के साये में जीने को विवश है। साँय होते ही लोग घरों में बंद रहने को बाध्य है न मॉर्निंग वॉक न इवनिंग वॉक के लिए घरों से निकल सकते।
हैरान करने वाली बात ये बताई जा रही गई हैं कि ये हिम तेंदुआ नहीं बल्कि साधारण तेंदुआ है जो किन्नौर की ठंडी वादियों में आमतौर पर नहीं होता।ये तेंदुआ यहाँ आया कैसे ?इस पर संशय है। ज़िला परिषद सदस्य पुह वार्ड शांता कुमार नेगी ने बताया कि ज़िला प्रशासन को भी इस संबंध में बताया है कि तेंदुआ को पकड़ा जाये ताकि लोग राहत की सांस के पाये।
ज़िला किन्नौर के deputy conservator of forest IFS अरविंद कुमार का कहना है कि टूटीकंडी शिमला से रैपिड रिस्पांस टीम को बुलाया हुआ गई जो इस तेंदुआ को पकड़ कर गाँव वालों को निजात दिलायेंगे। ये दल दो दिनों से यहाँ डेरा डाले गई जैसे ही तेंदुआ नज़र आएगा पकड़ा जाएगा।
IBEX NEWS,शिमला।