IBEX NEWS,शिमला।
पंजाब हिमाचल की सीमा पर आज कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पहुँच जाएगी।23km कल हिमाचल ने यात्रा होगी। सीएम ने तैयारियों का जायज़ा लिया है ।इंदौरा में सुबह सात बजे यात्रा प्रवेश करेगी । मुख्यमंत्री ने एफबी पोस्ट कर उत्सुकता जताते हुए कहा गई कि हम तैयारहै।
यात्रा 124वें दिन प्रवेश करने जा रही है। सुबह सात बजे से शुरू हो रही इस यात्रा में हिमाचल के अधिकतर दिग्गज भाग लेंगे।साढ़े पाँच हुए तक ये पैदल यात्रा होगी।मानसर टोल बैरियर से यात्रा को सुबह शुरू होगी यहाँ फ्लैग हैंडिंग सेरेमनी होगी।इधर से राहुल काठगड मंदिर इंदौरा होकर क़रीब 250 km यात्रा के मलोट पहुँचेंगे। शाम को यात्रा पठानकोट पहुँचकर रात्रि विश्राम होगा।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार किसी भी कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजना की घोषणा एवं इसे लागू करने से पूर्व इनके लिए बजट का समुचित प्रावधान करेगी। मुख्यमंत्री बाईट कल इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत चनौर में भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के उपरांत एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि पूर्व राज्य सरकार ने बिना किसी बजट प्रावधान के केवल राजनैतिक हित साधने के लिए अनेकों घोषणाएं कीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार आवश्यक बजट प्रावधानों के उपरांत अपनी सभी दस गारंटियों को पूरा करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अपनी वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि राज्य बेहतर और सुदृढ़ आर्थिकी के पथ पर आगे बढ़ सके।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार के मामलों में किसी भी तरह का समझौता नहीं करेगी और हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर का निलंबन सरकार की इस प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इस अवसर पर लोकसभा सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा प्रतिभा सिंह, कृषि मंत्री चंद्र कुमार, मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल, विधायक मलिंदर राजन, केवल सिंह पठानिया तथा सुरेश कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (सूचना प्रौद्योगिकी एवं नवाचार) गोकुल बुटेल, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा तथा पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
।