IBEX NEWS,शिमला।
हिमालयन वन अनुसंधान संस्थान, शिमला में 74 वें गणतन्त्र दिवस का आयोजन बड़े हर्षोल्लास से किया गया। इसमें संस्थान के वैज्ञानिकों, अधिकारियों , कर्मचारियों, शोधार्थियों तथा उनके परिवार के सदस्यों ने भाग लिया I
हिमालयन वन अनुसंधान संस्थान शिमला निदेशक डॉक्टर संदीप शर्मा ने राष्ट्रध्वज फहराया और इस अवसर पर सभी ने तिरंगे को सलामी दी ।उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान गाया ।
डॉक्टर संदीप शर्मा ने जनसमूह को संबोधित करते हुए 74वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी ।बद्री सिंह नेगी को सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी का अवार्ड दिया गया ।
उन्होंने सभी कर्मचारियों को देश की उन्नति में योगदान देने के लिए प्रेरित किया इसके अलावा उन्होंने एनवायरमेंट फॉर लाइफ के बारे में भी लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि हमें अपना जीवन शैली ऐसी बनानी चाहिए की हमारे कार्यों से कार्बन का उत्सर्जन कम से कम हो। सभी कर्मचारी और अधिकारी देशवासी मिलकर देश की उन्नति में योगदान दें तभी भारतवर्ष एक विकासशील राष्ट्र से विकसित देश बन पाएगा ।