मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) स्टिंगरी तक 44 वाहनों के लिए खुला है। दारचा शिंकुला मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद है। पांगी किलाड़ राजमार्ग (SH-26) तांदी से उदयपुर तक 44 वाहनों के लिए खुला है।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) स्टिंगरी तक 44 वाहनों के लिए खुला है। दारचा शिंकुला मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद है। पांगी किलाड़ राजमार्ग (SH-26) तांदी से उदयपुर तक 44 वाहनों के लिए खुला है। काजा सड़क (NH-505) ग्राफू से काजा बन्द है तथा सुमदो से रंग्रिक 4*4 वाहनों के लिए खुला है।

Manali Leh National Highway (NH-003) is open for 44 vehicles upto Stingari. Darcha Shinkula road is closed for all types of vehicles. Pangi Killar Highway (SH-26) is open for 44 vehicles from Tandi to Udaipur. Kaza road (NH-505) is closed from Graphu to Kaza and Sumdo to Rangrik is open for 4*4 vehicles.

स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों को लाहौल पुलिस प्रशासन ने हिदायत दी है कि बर्फबारी होने पर अनावश्यक यात्रा से बचें।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
जिला आपदा नियंत्रण कक्ष:
9459461355 ,
कंट्रोल रूम:
8988092298

.

WhatsApp Group Join Now