IBEX NEWS, शिमला
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के नैमेतिक कलाकारों द्वारा आज जिला किन्नौर के पूह विकास खण्ड के सुन्नम, डूबलिंग तथा नमज्ञां ग्राम पंचायतों में प्रदेश सरकार की चार वर्ष की विकासात्मक उपलब्धियों एवं जन-कल्याणकारी कार्यक्रमों एव योजनाओं का प्रचार-प्रसार लोक नाट्य व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से किया गया। जिसमें जहां लोगों का मनोंरजन हुआ वहीं प्रदेश सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में उन्हें जानकारी हासिल हुई।
किन्नौर कैलाश कला मंच के कलाकारों द्वारा केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जिनमें उज्जवला योजना, मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना, हिम केयर योजना, मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना सहित मुख्यमंत्री सहारा योजनाओं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से लोगों को जागरूक किया ।
कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से हिम केयर योजना के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि योजना का मुख्य उदे्श्य आयुष्मान भारत योजना से वंचित पात्र लोगों को 5 लाख रू0 तक का निःशुल्क उपचार उपलब्ध करवाना है। उन्होनें गीतों के माध्यम से लोगों को योजना का लाभ उठानेे के लिए आगे आने का आग्रह किया।
इस अवसर पर कलाकारों द्वारा उपस्थित लोगों को कोविड-19 से बचाव बारे तथा नशे से होने वाले दुष्प्रभाव बारे भी जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में ग्रांम पंचायत सुन्नम के प्रधान तरसेम सिंह, उपप्रधान जीता सिंह नेगी, महिला मण्डल प्रधान सुनिता कुमारी, नमज्ञां ग्राम पंचायत प्रधान बलदेव सिंह नेगी, उपप्रधान शेर सिंह, महिला मण्डल प्रधान शकुंतला देवी तथा डूबलिंग महिला मण्डल प्रधान पूरबू डोलमा सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।